top of page
JYOTI SINGH

75वां स्वतंत्रता दिवस:पीएम का फैसला जल्द शुरू करेंगे रोजगार के लिए 100लाख करोड़ की 'गति शक्ति' योजना

Updated: Aug 5, 2022

भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। यह उनका लगातार आठवां स्वतंत्रता दिवस संबोधन था।

पीएम मोदी ने अपने 90 मिनट के भाषण की शुरुआत देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देकर की और कहा कि देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा।

अमृत ​​फॉर्मेशन में भारतीय वायु सेना के दो Mi 17 1V हेलीकॉप्टरों द्वारा लाल किले पर फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा की गयी

पीएम मोदी के भाषण की कुछ महत्वपूर्ण पंक्तियां


'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' हमारे सभी लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है'

हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि जब हम भारत की आजादी के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाएं तो हम आत्मानिर्भर भारत के निर्माण के अपने लक्ष्य को पूरा करें: पीएम मोदी


भारत अब सबसे बड़ा वैक्सीन अभियान चला रहा है: पीएम मोदी

हम गर्व से कह सकते हैं कि आज भारत में सबसे बड़ा COVID19 टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अब तक 54 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक मिल चुकी है: लाल किले पर पीएम मोदी


पीएम मोदी ने कहा कि सरकार जल्द ही 100 लाख करोड़ रुपये की 'गति शक्ति' बुनियादी ढांचा योजना शुरू करेगी जो लाखों लोगों को रोजगार देगी और देश को बदल देगी।


वंचित समुदायों का हाथ थामना जरूरी; पिछड़े वर्ग को आरक्षण देगा ओबीसी बिल: पीएम मोदी

"21वीं सदी में भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उसकी क्षमताओं का पूरी तरह से उपयोग करना जरूरी है। इसके लिए हमें पिछड़े वर्ग का हाथ थामना होगा, जो क्षेत्र पिछड़ रहा है। बुनियादी बातों का ध्यान रखने के अलावा सुविधाओं, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण। हाल ही में ओबीसी को अखिल भारतीय कोटा के तहत, चिकित्सा शिक्षा में आरक्षण दिया गया था। राज्यों को अपनी ओबीसी सूची बनाने का अधिकार दिया गया है, "पीएम मोदी ने कहा .


तेजी से बदल रहे गांव; गांवों में भी तैयार हो रहे हैं डिजिटल उद्यमी: पीएम मोदी


भारत को छोटे किसानों पर ध्यान देने की जरूरत है, उन्हें भारत का गौरव बनना होगा: मोदी

हमारा मंत्र है 'छोटा किसान बने देश की शान': मोदी


NEP का मतलब गरीबी से लड़ना, क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाने पर होगा फोकस: पीएम मोदी

राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षण को प्रोत्साहित करने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी। जब छात्र अपने पाठों को एक ऐसी भाषा में सीखेंगे जो उनके दिल के करीब है, तो यह निश्चित रूप से उन्हें नया स्थापित आत्मविश्वास देगा: पीएम

सभी सैनिक स्कूल लड़कियों के लिए खोले जाएंगे: पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस भाषण में कहा

बेटी बचाओ बेटी पढाओ पहल को मजबूत करने की दिशा में हमारी बेटियां अब सैनिक स्कूलों में भी पढ़ सकेंगी। आज शिक्षा हो या ओलंपिक हमारी बेटियां जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्हें समान अवसर मिले और वे सुरक्षित और सम्मानित महसूस करें: पीएम मोदी


भारत को विनिर्माण और निर्यात पर ध्यान देना चाहिए: पीएम मोदी


हमें अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे, विश्व स्तरीय विनिर्माण, अत्याधुनिक नवाचारों और नए जमाने की तकनीक के लिए मिलकर काम करना होगा: पीएम मोदी


खेलों को बढ़ावा देना चाहिए : मोदी

एक समय था जब खेलों को मुख्यधारा का हिस्सा नहीं माना जाता था। माता-पिता बच्चों से कहते थे कि अगर वे खेलते रहे तो उनका जीवन खराब कर देंगे। अब देश में खेल और फिटनेस को लेकर जागरूकता आई है। हमने इस बार ओलंपिक में इसका अनुभव किया है: पीएम


पीएम मोदी का कहना है कि भारतीय रेलवे 2030 तक ऊर्जा शुद्ध-शून्य हो जाएगा

आज हमें आजादी के 100 साल पूरे करने से पहले भारत को ऊर्जा से आजाद करने का संकल्प लेना है। भारत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ गया है और वर्ष 2030 तक शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जक बनने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे के 100% विद्युतीकरण पर काम चल रहा है: प्रधानमंत्री


प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन के शुभारंभ की घोषणा की


सर्जिकल स्ट्राइक ने दिखाया भारत का संकल्प: पीएम मोदी


पीएम मोदी का कहना है कि विकास समावेशी होना चाहिए

विकास समावेशी होना चाहिए। पूर्वोत्तर क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख सहित हिमालयी क्षेत्र, तटीय क्षेत्र और आदिवासी क्षेत्र भविष्य में भारत के विकास की नींव बनाएंगे: पीएम मोदी


वंचित समुदायों का हाथ पकड़ना जरूरी: पीएम मोदी

21वीं सदी में इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए भारत की क्षमताओं का पूरी तरह से उपयोग करना आवश्यक है। इसके लिए हमें उस वर्ग का हाथ थामना होगा जो पिछड़ रहा है, जो क्षेत्र पिछड़ रहा है: पीएम मोदी


देश के कई पुराने कानून खत्म: पीएम मोदी

हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना होगा कि सेवाएं अंतिम व्यक्ति तक निर्बाध रूप से पहुंचे। राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए लोगों के जीवन में सरकार और सरकारी प्रक्रियाओं के अनावश्यक हस्तक्षेप को समाप्त करना आवश्यक है। इससे पहले सरकार ड्राइवर सीट पर बैठी थी। शायद उस वक्त इसकी जरूरत थी। लेकिन अब समय बदल चुका है। पिछले 7 वर्षों में लोगों को अनावश्यक कानूनों और प्रक्रियाओं के जाल से मुक्त करने के प्रयासों में वृद्धि हुई है। अब तक कई गैरजरूरी कानूनों को खत्म किया जा चुका है: पीएम मोदी


आज के विशेष अवसर पर, केंद्र ने ओलंपिक में पदक जीतने वाले 32 एथलीटों और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के दो अधिकारियों को लाल किले पर आमंत्रित किया। इसके अतिरिक्त, प्राचीर के सामने ज्ञान पथ की शोभा बढ़ाने के लिए 40 ओलंपियन, सहयोगी स्टाफ और साई और खेल महासंघ के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था।


बदलाव का समय: पीएम मोदी ने लाल किले पर स्वतंत्रता भाषण का समापन किया

पीएम मोदी ने अपने भाषण के अंत में कहा, "हमारा युवा 'कैन डू' जेनरेशन है, और वे वह सब कुछ हासिल कर सकते हैं, जिसके लिए उन्होंने अपना दिमाग लगाया है। हमारे आज के कार्य हमारे भविष्य का निर्धारण करेंगे। हमारा आज का दिन भारत की आजादी के 100 साल की थीम तय करेगा।"


Also read




Do you want to publish article?

Contact with us - nationenlighten@gmail.com | nenlighten@gmail.com



75th Independence Day: PM's decision will soon start 100 lakh crore 'Gati Shakti' scheme for employment


Prime Minister Narendra Modi is addressed the nation from the ramparts of the Red Fort today on the occasion of India’s 75th Independence Day. This was his eighth consecutive Independence Day address.


PM Modi started his over 90-minute speech by paying tributes to nation's first Prime Minister Pandit Jawaharlal Nehru, Sardar Patel and Babasaheb Bhimrao Ambedkar and said that the country will always be indebted to them.

Flower petals showered at Red Fort by two Mi 17 1V helicopters of Indian Air Force in Amrut Formation


Important lines of PM Modi's speech


'Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas and Sabka Prayas' is very important for the achievement of all our goals.

We have to ensure that when we celebrate 100 years of India's independence, we fulfill our goal of building an Atmanirbhar Bharat: PM Modi


India is now running the biggest vaccine campaign: PM Modi

We can proudly say that the largest COVID19 vaccination program is being run in India today. Till now more than 54 crore people have received vaccine dose: PM Modi at Red Fort


PM Modi said that the government will soon launch Rs 100 lakh crore 'Gati Shakti' infrastructure scheme which will give employment to lakhs of people and transform the country.


It is necessary to reach out to the underprivileged communities; OBC bill will give reservation to backward classes: PM Modi

“To take India to new heights in the 21st century, it is necessary to fully utilize its capabilities. For this we have to take the hand of the backward class, the region which is lagging behind. Apart from taking care of the basics, facilities, Dalits etc. Reservation for backward, tribal, economically weaker sections of the general category. Recently OBCs were given reservation in medical education, under All India quota. States have been given the right to make their own OBC list," PM Modi said.


rapidly changing villages; Digital entrepreneurs are getting ready in villages too: PM Modi


India needs to focus on small farmers, they have to be the pride of India: Modi

Our mantra is 'small farmer become the pride of the country': Modi


NEP means fighting poverty, focus will be on teaching in regional languages: PM Modi

The National Education Policy will also focus on promoting teaching in regional languages. When students learn their lessons in a language that is close to their hearts, it will surely give them new established confidence: PM


All Sainik Schools will be opened for girls: PM Modi in Independence Day speech

To strengthen the Beti Bachao Beti Padhao initiative, our daughters will now be able to study in Sainik Schools as well. Today be it education or Olympics our daughters are performing tremendously. We have to ensure that they get equal opportunities and feel safe and respected: PM Modi


India should focus on manufacturing and exports: PM Modi

We have to work together for next generation infrastructure, world class manufacturing, cutting edge innovations and new age technology: PM Modi


Sports should be promoted: Modi

There was a time when sports were not considered a part of the mainstream. Parents used to tell children that if they kept playing they would spoil their life. Now there is awareness about sports and fitness in the country. We have experienced it this time in Olympics: PM

PM Modi says Indian Railways will be energy net-zero by 2030

Today we have to take a pledge to free India from energy before completing 100 years of independence. India has moved towards electric mobility and 100% electrification of Indian Railways is underway with an aim to become a net-zero carbon emitter by 2030: PM


PM announces launch of National Hydrogen Mission


Surgical strike showed India's resolve: PM Modi


PM Modi says development should be inclusive

Development should be inclusive. The Himalayan region, coastal region and tribal areas including Northeast region, Jammu and Kashmir, Ladakh will form the foundation of India's development in future: PM Modi


It is necessary to hold the hands of the underprivileged communities: PM Modi

To take it to new heights in the 21st century, it is necessary to fully utilize the capabilities of India. For this we have to hand over the class which is lagging behind, the region which is lagging behind: PM Modi


Many old laws of the country have been abolished: PM Modi

Our priority will be to ensure that the services reach the last person seamlessly. For the all round development of the nation it is necessary to eliminate unnecessary interference of government and government processes in the lives of the people. Earlier the government was sitting in the driver's seat. Maybe it was needed at that time. But now the time has changed. In the last 7 years there has been an increase in efforts to free people from the web of unnecessary laws and procedures. Till now many unnecessary laws have been abolished: PM Modi


On today's special occasion, the Center invited 32 Olympic medalists and two Sports Authority of India (SAI) officials to the Red Fort. In addition, 40 Olympians, support staff and officials from SAI and sports federations were also invited to grace the Gyan Path in front of the ramparts.


Time for a change: PM Modi concludes independence speech at Red Fort

PM Modi at the end of his speech said, "Our youth are the 'Can Do' generation, and they can achieve everything they have set their mind for. Our actions today will determine our future. Our today The day will set the theme of 100 years of India's independence.


Also read




Do you want to publish article?

Contact with us - nationenlighten@gmail.com | nenlighten@gmail.com

116 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page